भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को आईपीएल 2021 के लिए हो रहे प्लेयर ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला।

हरभजन सिंह को इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था। इस साल उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपए रखा गया था। बता दें कि पिछले 13 सालों में हरभजन दो चैंपियन टीमों के साथ चार बार आईपीएल खिताब जीत चुके हैं। वह अपने करियर में तीसरी बार ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें: युवराज से भी आगे निकल गए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, तोड़ दिया 6 साल पुराना रिकॉर्ड
हरभजन सिंह 2008 से लेकर 2017 तक आईपीएल में मुंबई का हिस्सा रहे थे। पिछले तीन साल से वह चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं। 40 साल के इस गेंदबाज ने पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा नहीं लिया था, उन्होंने तब कहा था कि वह निजी कारणों से यह फैसला ले रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine