छतरपुर। छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित के प्रतिनिधि घनश्याम पटेल का शव उनके खेत में बरामद हुआ है। उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका-मुआयना कर मामले की जांच शुरू की। जानकारी मिलते ही एडीओपी कमल कुमार जैन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
समाचार पत्र वितरकों को मिली राहत, नगर निगम ने टीन शेड लगाकर दिया स्थान
जानकारी के मुताबिक, जिले के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के प्रतिनिधि घनश्याम पटेल खेती-बाड़ी का काम भी करते थे। वे रोजाना की तरह मंगलवार की रात भी फसलों की रखवाली करने के लिए खेत में गए थे, लेकिन बुधवार सुबह वे वापस घर नहीं पहुंचे तो परिजनों खेत में पहुंचकर देखा, जहां उनका रक्त-रंजित शव पड़ा हुआ था।
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि घनश्याम पटेल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
इधर, जानकारी मिलते ही एसडीओपी कमल कुमार जैन घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।