भारतीय सेना के अपमान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। महाराष्ट्र इकाई के भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैन्य बलों का अपमान करने पर ही 400 से 40 के आसपास आ गई है, अगली बार तो 4 पर ही सिमट जाएगी। भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने राहुल गांधी का सैन्य बलों की योग्यता पर सवाल उठाने व रक्षा मंत्रालय के बारे में झूठ फैलाना देश को बर्दाश्त नहीं है।
राहुल गांधी पर जमकर बरसे बीजेपी अध्यक्ष
चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चेन्नई में सेना को सौंपे गए स्वदेशी हाईटेक अर्जुन टैंक सेना हंटर किलर माने जाते हैं और रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयास लगतार सफल हो रहे हैं। इस तथ्य के बावजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल बार-बार रक्षा विभाग की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। पाटिल ने देश के रक्षा विभाग को अकारण बदनाम करने पर राहुल की तीखी आलोचना की है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने रविवार को ही चेन्नई में देश की रक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत व लगातार सक्षम बनाने की दिशा में स्वदेशी हाईटेक अर्जुन टैंक सेना को सौंपे हैं। अर्जुन एमके 1-ए का निर्माण कॉम्बैट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) कॉम्बैट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट द्वारा किया गया है।
पाटिल ने कहा कि वर्ष 2018 में भी राहुल गांधी ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मचारियों से बातचीत में प्रधानमंत्री के बारे में भ्रम फैलाते हुए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की थी। राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एचएएल जैसी कंपनी की उत्पादन क्षमता कम कर रहे हैं। 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा को बताया था कि केंद्र ने रक्षा उत्पादों के निर्माण के लिए एचएएल के साथ 1 लाख करोड़ रुपये का अनुबंध किया गया है। रक्षा विभाग ने मीडिया के माध्यम से अनुबंध से संबंधित सभी आधिकारिक दस्तावेजों को उजागर किया था और राहुल गांधी के झूठ को भी उजागर किया था।