माघ मेला के चतुर्थ स्नान पर्व बसंत पंचमी के लिए सोमवार की सायं 06 बजे से 17 फरवरी की रात्रि 12 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक-चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक माघ मेला, डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया है कि 16 फरवरी को बसन्त पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्वालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन-पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने बताया है कि माघ मेला में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए प्लाट नं0 17 पार्किग, पान्टून पुल वर्कशाप के समीप बनी पार्किंग, गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग, हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किंग-दो पहिया वाहनों हेतु, ओल्ड जीटी कछार भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में श्रद्वालुओं की भीड़ अधिक होने पर मिर्जापुर-रीवा की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को लेप्रोसी चौराहे के बगल नवप्रयागम में पार्क कराया जायेगा। जौनपुर-वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से डायवर्जन कर चीनी मील में तथा कानपुर की ओर से आने वाले सीएमपी डिग्री कालेज, केपी इण्टर कालेज में एवं लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इण्टर कालेज व बक्शी बॉध कछार पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें: प्रकृति भी झूम कर मनाती है बसंत का ये त्यौहार, जानिए पंचमी तिथि का शुभ मुहूर्त
बता दे कि पैदल आगमन करने वाले श्रद्वालुओं को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुये संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम से वापसी के लिए संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र स्थित पार्किग स्थल पहुंच सकेंगे।