भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान की जोड़ी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल वर्ग के पहले दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
बोपन्ना और मैकलाचलान की जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरियाई जोड़ी जी सुंग नाम और मिन क्यू सोंग ने शिकस्त दी।
बुधवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में बोपन्ना और मैकलाचलान की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनायी।
यह भी पढ़ें: बुधवार को करें इस मंत्र का जाप, गणपति को लगाए मोदक का भोग
बता दें कि यह पहली बार है जब बोपन्ना ने मैकलाचलान के साथ जोड़ीदार के रुप में मुकाबला खेला है। बोपन्ना जोआओ सोउसा के साथ खेलने उतर सकते थे लेकिन सोउसा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वह टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सके। युगल वर्ग में हार के बाद 40 वर्षीय बोपन्ना मिश्रित वर्ग में खेलने उतर सकते हैं जिसके ड्रॉ की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है।