Himachal : टाटा डीआई से भीषण टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, 6 की मौत 5 घायल

नामसाई : अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में बीती रात एक सड़क दुर्घटना में बच्चे-महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात नामसाई जिला के पोई पे माउ स्थित जयपुर में आयोजित एक शादी समारोह से 11 लोग एक सेंट्रो कार एएस-01टी-8555 से आदिवासी गांव लौट रहे थे। आधी रात में बरसात शुरू हो गई। कार विपरीत दिशा में सड़क के किनारे खड़ी एक टाटा डीआई से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे, तीन महिलाएं और बाकी के अन्य लोग भी घायल हो गए। उन सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चार अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया। बाकी के पांच लोगों काे नामसाई के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन सभी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *