लखनऊ। राजधानी के विधान भवन के सामने तीन महिलाओं समेत दो पुरुषों ने शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास किया है। मौजूद पुलिस कर्मियों ने वक्त रहते हुए सभी को बचाकर हजरतगंज पुलिस के सुपुर्द किया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हुई एक और सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने अन्दर घुसकर दो जवानों को चंगुल से छुड़ाया

लोकभवन के सामने एक ही परिवार के पांच लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास
हजरतगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आत्मदाह का प्रयास करने वाला परिवार हरदोई का रहने वाला है। मकान विपक्षी द्वारा कब्जे को लेकर परेशान थे। पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर आज सुबह वह लोग आत्मदाह के लिए प्रयास किए हैं।
इस मामले में कुछ ही देर पर सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था नवीन आरोरा हजरतगंज कोतवाली में प्रेसवार्ता कर सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine