इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। डोमिनिक सिबली 26 और कप्तान जो रुट 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 से ज्यादा रन जोड़े, लेकिन 33 रन के निजी स्कोर पर बर्न्स आर अश्विन की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: कोरोना के करीब चार हजार वेरियंट का सामना कर रही दुनिया
इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका बहुत जल्दी लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने शून्य पर डैनियल लॉरेंस को एलबीडब्ल्यू के रूप में पवेलियन चलता किया। इसके बाद रूट और सिबली ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत की तरफ से अश्विन और बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine