गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) कोई भी कसार छोड़ना नहीं चाह रही है। इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी इस चुनाव के मद्देनजर 7 फरवरी को गुजरात का दौरा कर पार्टी को सियासी तौर पर मजबूत करने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि यह चुनाव AIMIM और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) साथ मिलकर लड़ रही है।
ओवैसी अहमदाबाद और भरूच में करेंगे रैली
मिली जानकारी के अनुसार, ओवैसी 7 फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे, यहां वे दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। यह रैलियां भरूच और अहमदाबाद में आयोजित की जाएंगी। इन दोनों ही स्थानों में AIMIM प्रमुख की जनसभाओं की तैयारियां चल रही हैं।
माना जा रहा है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव राज्य की राजनीति में काफी अहम साबित होने वाला है। ओवैसी के गुजरात में चुनाव लड़ने की घोषणा से राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया बयान तो भड़के चिदंबरम, किया पलटवार
ओवैसी अपने तीखे तेवर के लिए जाने जाते हैं और उनकी पार्टी मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए जानी जाती है। ओवैसी के साथ बीटीपी सुप्रीमो छोटू वसावा के आने से भरूच जिला नगरपालिका चुनाव और तालुका-जिला पंचायत चुनावों पर असर पड़ने की संभावना है।