पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी राज्य की सत्ता पर आरूढ़ होने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। इसी क्रम में भाजपा 06 फरवरी से राज्य में कई स्थानों से रथयात्रा शुरू करने जा रही है। इसका समापन मार्च माह में होगा और इस मौके पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बड़ी सभा कराने की रणनीति बना रही है। इस जनसभा में भाजपा ने 15 लाख की भीड़ जुटाने के लक्ष्य रखा है। यदि ऐसा होता है तो पश्चिम बंगाल में अब तक की सबसे बड़ी जनसभा होने का इतिहास रच जायेगा।

बंगाल में होने वाली है अभी तक की सबसे बड़ी रैली
भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल चुनाव में अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए फिलहाल छह फरवरी से राज्यभर में रथ यात्राओं की शुरुआत करने जा रही है। इस रथयात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाने वाले हैं। प्रदेश भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन रथ यात्राओं का समापन मार्च महीने की पहले या दूसरे सप्ताह में होगा। इस मौके पर भाजपा ब्रिगेड परेड मैदान पर प्रधानमंत्री की जनसभा करने की रणनीति बना रही है। फिलहाल इसे लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है। इस सभा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की स्वीकृति मिलने पर पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के रूप में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को टक्कर देंगे। दोनों पार्टियां पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 28 फरवरी को ब्रिगेड परेड मैदान पर गठबंधन की बड़ी जनसभा होगी। इस सभा में कांग्रेस के केंद्रीय नेता राहुल गांधी के साथ-साथ माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी भी उपस्थित रहने की संभावना है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और माकपा की बंगाल में होने वाले इस जनसभा के जवाब में पांच अथवा सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा प्रस्तावित की जा सकती है।
पीएमओ तय करेगा जनसभा की तारीख
प्रदेश भाजपा सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से रैली की तारीख पर मोहर लगाई जाएगी। इस बार पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव बहुत खास है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों के भाजपा में शामिल होने की वजह से माहौल भगवा खेमे के पक्ष में बनता दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। ऐसे में ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा काफी मायने रखती है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के मुद्दे पर मोदी सरकार ने मान ली विपक्ष की मांग, कांग्रेस ने कहा- शुक्रिया
सत्ता के लिए सीढ़ी बन सकती है प्रधानमंत्री की जनसभा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले प्रधामंत्री मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान पर प्रस्तावित जनसभा राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के लिए सीढ़ी बन सकती है। नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी जैसे भाजपा के शीर्ष नेता लगातार बंगाल चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में लहर बनाने के लिए लगे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine