नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ‘इंडिया-आईडिया सम्मिट’ को संबोधित करेंगे। इस शिखर सम्मेलन को भारतीय-अमेरिकी बिजनेस काउंसिल आयोजित कर रही है।
यह वर्ष काउंसिल के गठन के 45 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। शिखर सम्मेलन का थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ (बिल्डिंग ए बेटर फ्यूचर) है। विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन में अमेरिकी सरकार के नीति निर्माता, सरकार में उच्च अधिकारी और व्यापार व समाज के बुद्धिजीवी लोग भाग लेंगे।
इस सम्मेलन को विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, वर्जिना के सीनेटर मार्क वॉर्नर, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली व अन्य संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-अमेरिकी सहयोग और कोरोना के बाद दोनों देशों के बीच भविष्य के संबंधों पर चर्चा होगी।