लखनऊ। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सोमवार को पेश किए जा रहे वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। वित्त मंत्री ने बजट भाषण शुरू कर दिया है।
बजट-2021 में चुनाव वाले राज्यों को मिला विशेष महत्व, वित्तमंत्री ने दिया ख़ास तोहफा
सीएम योगी ने पेपरलेस बजट का किया अभिनंदन, अखिलेश बोले किसान का हो सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का टेक्नोलॉजी के महत्व पर ध्यान के कारण भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट के प्रस्तुतीकरण के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से अभिनंदन। उन्होंने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कहा कि देश की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति वाला बजट आ रहा है। स्वागत।
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बजट को लेकर अपनी राय देते हुए वित्त मंत्री से विभिन्न वर्गों को लेकर गुजारिश की है।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार से बस इतनी गुजारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मजदूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुनर्स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करे क्योंकि भाजपा की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है।
सीएम योगी ने पेपरलेस बजट का किया अभिनंदन, अखिलेश बोले किसान का हो सम्मान: दरअसल केन्द्रीय बजट 2021-22 काफी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि वित्त मंत्री कोरोना संकट के बीच यह बजट पेश कर रही हैं। इस वैश्विक महामारी से ना सिर्फ बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में देश के मध्यमवर्गीय लोगों के साथ किसान, गरीब, उद्योग जगत सभी इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में सरकार कुछ अहम घोषणाएं कर सकती है।