बजट-2021 में चुनाव वाले राज्यों को मिला विशेष महत्व, वित्तमंत्री ने दिया ख़ास तोहफा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव वाले राज्यों के लिए विशेष सड़क परियोजनाओं की घोषणा की है। अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और असम के लिए विशेष हाईवे परियोजनाएं लाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 3500 किलोमीटर का अतिरिक्त हाईवे का निर्माण तमिलनाडु में किया जाएगा, इस पर लगभग एक लाख तीन हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।

वित्तमंत्री ने किया ऐलान

वित्तमंत्री ने कहा कि केरल में अतिरिक्त 1100 किलोमीटर हाईवे के निर्माण पर 65 हजार करोड़, पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर अतिरिक्त हाईवे के निर्माण पर 25 हजार करोड़ और असम में 1300 किलोमीटर के अतिरिक्त हाईवे के निर्माण पर 34 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सड़क व परिवहन मंत्रालय के लिए भी एक लाख 18 हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।

वित्तमंत्री ने कहा कि 3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क पहले ही 5।35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत दी जा चुकी है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया गया है। मार्च 2022 तक 8,500 किलोमीटर और नेशनल हाईवे कॉरिडोर का अतिरिक्त 11,000 किलोमीटर को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: बंगाल में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : अमित शाह

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मार्च 2022 तक हम दूसरे 8500 किमी का ठेका देंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों के 11000 किमी को पूर्ण करेंगे, सड़क अवसंरचना को बढ़ाने के लिए आर्थिक कोरिडोर की योजना भी है। 1.03 लाख करोड़ रूपये के निवेश से तमिलनाडू राज्य में 3500 किमी और 65000 करोड़ रूपये से केरल में 1100 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य चल रहे हैं।