कोलकाता। बांग्ला (टॉलीवुड) के फिल्म निर्देशक और अभिनेता अरिंदम शील ने अपने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है।अभिनेता रुद्रनिल घोष की एक सोशल मीडिया एक पोस्ट से शील के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगने लगी थीं। रविवार को अरिंदम शील ने खुद इसका खंडन किया है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले-भाजपा ने आम जनता को बहुत सताया

भाजपा में शामिल होने की खबर को अभिनेता अरिंदम शील ने किया खंडन
उन्होंने रुद्रनिल घोष के ट्वीट का जवाब ट्वीट किया, ‘मैं फिल्म को समझता हूं और केवल अभिनय करना जानता हूं। अतः हमें अफवाहों से कोई लेना-देना नहीं है। राजनीति में शामिल हुए बिना भी समाज को बदला जा सकता है। वर्तमान राजनीति से बाहर भी बहुत कुछ करने को बाकी है।
भाजपा में शामिल होने की खबर को अभिनेता अरिंदम शील ने किया खंडन: दरअसल, राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में उठा पटक मची है। इसका असर टॉलीवुड में भी दिख रहा है। अब तक कई अभिनेता एवं अभिनेत्री राजनीति में शामिल हो रहे हैं। रुद्रनिल घोष ने शनिवार को एक ट्वीट किया था कि अरिंदम शील भाजपा में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं, जबकि रविवार को शील को हावड़ा जिले के डोमूरजला के एक मेले में देखा गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine