सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मौसम में कोहरे आदि के मद्देनजर सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-पुलिस अधीक्षक अपने जनपद के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षित आवागमन के लिए सभी जरुरी प्रबन्ध सुनिश्चित करें।

दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षित आवागमन के लिए सभी जरुरी प्रबन्ध करने के निर्देश

सीएम योगी ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश में रैन बसेरों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अन्तर्गत धान खरीद कार्य को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को उनकी उपज का 72 घण्टे के अन्दर भुगतान सुनिश्चित कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए समस्त धान क्रय केन्द्र समय से भुगतान करें।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने वाले लोगों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार द्वारा अभ्युदय योजना के संचालन का निर्णय किया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को इस योजना के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने अभ्युदय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी व्यवस्थाएं तेजी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।