लखनऊ के चारबाग स्टेशन से ऑटो में सवारी बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नाका पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि चारबाग स्टेशन पर एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो सवारियों को ऑटो में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे लूटपाट करता है।

मामले को गंभीरता से लेकर चारबाग व ऑटो स्टैण्ड पर सादी वर्दी में पुलिस की टीमों को लगाया गया। शुक्रवार को टीम को जानकारी हुई कि सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य नाका ओवरब्रिज के पास बने पेट्रोल पम्प के सामने खड़े हैं। पुलिस ने फौरन वहां पर पहुंचकर लोकमान्य गंज निवासी आशीष कश्यप, आर्यनगर निवासी सुरेन्द्र, और बाजारखाला के रहने वाले दीपक को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से पुलिस को नौ सौ रुपये मिले है।
यह भी पढ़ें: पशु तस्करी: बीएसएफ ने तीन अधिकारियों को किया बर्खास्त, 12 का तबादला
एसीपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना गुनाह स्वीकारा है, जिन्हें न्यायलय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine