नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हुई जय श्रीराम की नारेबाजी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इस घटना को लेकर तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बीजेपी को बड़ा सन्देश दिया है।
ममता बनर्जी की वजह से नुसरत जहां ने किया ट्वीट
दरअसल, इस घटना को लेकर नुसरत जहां ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि राम का नाम गले लगाके बोले ना कि गला दबाके। मैं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह में राजनीतिक और धार्मिक नारेबाजी की कड़ी निंदा करती हूं।
नुसरत जहां ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम था। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऐसे नेता थे जिन्होंने बंगाल को उत्पीड़न के खिलाफ लड़ना सिखाया था। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान हर भारतीय के मन में रहेगा! देश नायक दिवस पर, बंगाल महान नेताजी को नमन करता है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी नारेजाबी को गरिमा के खिलाफ बताया।
आपको बता दें कि शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी जैसे भाषण देने आई, वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। यह बात उनको नागवार गुजरी और उनका गुस्सा फूट पड़ा। उनका यह गुस्सा इतना चरम पर था कि उन्होंने कार्यक्रम में भाषण देने से भी इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें : योगी के मिशन शक्ति पर फूटा आप का गुस्सा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये सरकार का कार्यक्रम है, किसी पार्टी का नहीं है। किसी को बुलाकर अपमानित करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार के कार्यक्रम में गरिमा होनी चाहिए। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमान करना शोभा नहीं देना। विरोध के रूप में, मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी।