बीते साल में कोरोनाकाल के समय हुए लॉकडाउन ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया। लॉकडाउन के समय हर किसी ने किसी न किसी तरह की समस्याओं का सामना किया है। कोई उस काल में अपने परिवार और दोस्तों से नहीं मिल पाया तो किसी को अपनी नौकरी और काम-धंधे से हाथ धोना पड़ गया। देशवासियों की इन्हीं समस्याओं को कहानी के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एक फिल्म जल्द ही आने वाली है।
नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म का नाम ‘इंडिया लॉकडाउन’ है और इसमें भारत में लगे लॉकडाउन की कहानियों को दिखाया जाएगा। पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, आहना कुमरा, जरीन शिहाब जैसे कलाकार नजर आएंगे।
बता दें कि मधुर ने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में एक बच्चा दो बच्चों को ले जा रहा है। जगह-जगह नो एंट्री के बैरिकेड्स लगे हुए हैं। एक शख्स अपने कुत्ते को टहला रहा है। इन सब अलग-अलग कहानियों के कॉकटेल के रूप में मधुर अपनी अगली फिल्म लेकर आएंगे। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मधुर ने लिखा, ‘इंडिया लॉकडाउन फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी। ये रहा पहला टीजर पोस्टर, इसे अपना प्यार दीजिए।’
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना पड़ेगा भारी, इस एक्ट के तहत दर्ज हो सकता है मुकदमा
कोरोना महामारी की वजह से बीते साल भारत में पीएम मोदी ने 25 मार्च 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया था। इसके बाद पूरा देश ठप पड़ गया था। स्कूल, रेल, ऑफिस सब बंद और फिर प्रवासी मजदूरों के साथ जो हुआ, उस दर्द को पूरे देश ने महसूस किया था। मधुर भंडारकर इसी दर्द और लॉकडाउन की कई बाकी कहानियों को अपने अंदाज में पेश करेंगे। इस फिल्म का एलान मधुर ने बीते साल दिसंबर के महीने में किया था। मधुर भंडारकर रियलस्टिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। हाल ही में मधुर भंडारकर तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर पर अपने प्रोजेक्ट का टाइटल चोरी करने का आरोप लगाया था। मधुर ने करण पर आरोप लगाया कि करण ने अपनी वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज’ में उनका टाइटल इस्तेमाल किया है।