बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा है, जिन्होंने अपने अभिनय से और अपनी अदाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। उनकी अदाकारी से लेकर उनके डांस के लोग दीवाने हुआ करते थे। अरुणा ईरानी ने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाएं हैं। उनके इन किरदारों को भी काफी पसंद किया गया है।
जैसे कि एक फिल्म हीरो के बिना अधूरी है, बिल्कुल वैसे ही खलनायक के बिना भी हर फिल्म की कहानी अधूरी होती है। सिनेमा की दुनिया में जितना नाम हीरो ने कमाया है उनता ही नाम विलेन ने भी मनाया है। वहीं बात खलनायिकों की जाए तो अरुणा ईरानी अपने वक्त की सबसे बेहतरीन नेगेटिव किरदार निभाने वाली अदाकारों में से एक थी।
उनका जन्म 18 अगस्त 1946 को मुंबई में हुआ था। वो आठ भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। अरुणा ईरानी ने छठी क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी क्योंकि उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो सभी बच्चों को पढ़ा सकें। अरुणा ईरानी ने 15 साल की उम्र में फिल्म गंगा जमना (1961) से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती समेत करीब 500 फिल्मों में काम किया जिसमें अनपढ़, उपकार, आया सावन झूम के, औलाद, हमजोली, देवी, नया जमाना, फर्ज, बॉबी, सरगम, रॉकी, फकीरा, लव स्टोरी और बेटा जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं। 1984 में आई फिल्म ‘पेट प्यार और पाप’ के लिए अरुणा ईरानी को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला।
एक वक्त ऐसा भी था जब अरुणा ईरानी का नाम एक्टर- डायरेक्टर महमूद के साथ जोड़ा जाता था। साथ ही खबरें ये भी थी कि दोनों ने बिना किसी को खबर किए शादी भी कर ली थी। लेकिन उन्होंने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने महमूद के बारे में कहा था, ‘हां, मैं उनकी दोस्त थी। बल्कि दोस्त से कहीं ज्यादा थी। आप इसे दोस्ती या कुछ और जो चाहे कह सकते हैं लेकिन हमने कभी शादी नहीं की। ना ही हम कभी प्यार में थे। अगर ऐसा होता तो हम अपने रिश्ते को बरकरार रखते। प्यार कभी खत्म नहीं होता, यह हमेशा रहता है।’
अरुणा ईरानी ने कई फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई। वो अपने काम में इतनी व्यस्त रहती थीं कि 40 साल की उम्र तक उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा। लेकिन साल 1990 में उन्होंने कुक्कू कोहली से शादी कर ली। कुक्कू कोहली पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। अरुणा ये बात जानती थीं लेकिन फिर भी उन्होंने कुक्कू से शादी की। यह फैसला किया कि उनके कभी अपने बच्चे नहीं होंगे। अरुणा ईरानी ने अपने पति के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब मैं कुक्कू से मिली तब मेरी उम्र 40 से ज्यादा थी, वो मेरी एक फिल्म के डायरेक्टर थे।
यह भी पढ़ें: किन्नर भी करते है एक दिन के लिए शादी, फिर करते है जश्न के बाद विलाप…
अपने मां ना बनने के बारे में अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि – उन्होंने डॉक्टर से बात करने के बाद यह फैसला लिया था कि वो मां नहीं बनेंगी। उन्होंने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें कहा था, ‘यह सही है कि आपने शादी की, आपको साथी की जरूरत है लेकिन आपके और बच्चे के बीच जनरेशन गैप बहुत ज्यादा हो जाएगा।’ एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि डॉक्टर ने सही कहा था, मैं और मेरा बच्चा एक दूसरे को घुटन महसूस करवाते। इसीलिए अभिनेत्री ने मां ना बनने का फैसला लिया।