मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में शुरू हुए ‘मिशन शक्ति’ व ‘मिशन रोजगार’ जैसे वृहद अभियानों को युवा टीम बनाकर जमीनी स्तर पर मूर्त रूप दे रहे हैं। साल 2013 से लखनऊ के डालीबाग निवासी आशीष मौर्या ने युवाओं को जोड़कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद युवाओं व महिलाओं तक योगी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएम योगी की योजनाओं के तहत यूपी में युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं साथ ही नई योजनाओं के तहत जरूरतमंद लोगों को ढेर सारे लाभ भी मिल रहे हैं। ऐसे में मेरी पूरी टीम का यही प्रयास है कि यूपी के ग्रामीण इलाकों में भी इन स्वर्णिम योजनाओं को पहुंचाने के साथ ही महिलाओं, बेटियों व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।
आशीष ने बताया कि कोरोना काल में लेट्स गीव होप फाउंडेशन की युवा टीम लखनऊ समेत दूसरे जनपदों की महिलाओं व युवाओं को सक्षम कार्यक्रम के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सक्षम कार्यक्रम के तहत युवाओं को जहां मशरूम की खेती व ओडीओपी योजना के तहत व्यापार को शुरू करने के गुणों के बारे में बताया जा रहा है तो वहीं उनको कंप्यूटर, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी का निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं व बेटियों को सिलाई , बुनाई, हैंडिक्राफ्ट का प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। गैर सरकारी संस्था के जरिए सक्षम कार्यक्रम के तहत लगभग 500 युवाओं व महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।
समुदाय सशक्तिकरण अभियान से खिली चेहरों पर मुस्कान
आशीष ने बताया कि एक जनवरी से समुदाय सशक्तिकरण अभियान की शुरूआत लखनऊ समेत अन्य पांच जनपदों में की गई है। जिसके तहत योगी सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों को सेहत व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। समुदाय सशक्तिकरण अभियान के तहत जनपदों में निशुल्क हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। सेहत व स्वच्छता से जुड़े चौपाल, नुक्कड़ नाटक व पोस्टर प्रतियोगिताओं के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टीम द्वारा जनपदीय स्तर प्रदेश के जनपदों का हेल्थ इंडेक्स भी युवाओं द्वारा तैयार किया जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गूगल सर्च पर हो रही whatsapp यूजर्स के नंबर की इंडेक्सिंग, जानिए क्या है पूरा मामला
कम्युनिटी क्लास से जरूरतमंद बच्चों को मिल रही निशुल्क शिक्षा
लखनऊ समेत आस-पास के कई इलाकों में कम्युनिटी क्लास को शुरू किया गया है। ऐसे पांच कम्युनिटी क्लास के जरिए लगभग 1500 जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। आशीष ने बताया कि बेटियों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से उनको कौशल विकास योजना, सीखो कमाओ, उस्ताद योजना के तहत रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। अब तक लगभग 8000 महिलाओं व बेटियों को लघु उद्योग के जरिए रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। गरीब परिवारों की 5, 000 महिलाओं व बेटियों को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन भी दिए जा चुके हैं।