पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वोट बैंक मजबूत करने के लिए अब एक नई रणनीति बनाई है। दरअसल, बीजेपी अब बंगाल में रथयात्रा निकालने वाली है। बीजेपी ने अपनी इस रथयात्रा को पोरिवर्तन यात्रा का नाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस रथयात्रा के तहत बीजेपी की ओर से राज्य के लोगों को बदलाव का संदेश दिया जाएगा।
रथ यात्रा के माध्यम से वोट बैंक मजबूत करेगी बीजेपी
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी बंगाल में 5 रथयात्रा निकालेगी, जिसकी शुरुआत अगले माह की जाएगी। बीजेपी की यह पोरिवर्तन यात्रा सूबे के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। बीजेपी की इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी की प्रदेश व स्थानीय इकाई साझा रूप से करेगी। अभी बीते दिनों दिल्ली में हुई बैठक में इस रथयात्रा के फैसले को हरी झंडी दी गई थी।
यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री ने किसानों को दिया दो-टूक जवाब, याद दिलाया सुप्रीम कोर्ट का आदेश
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में मई माह में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दल इस चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक सियासी युद्ध भी छिड़ गया है। एक तरफ जहां तृणमूल अपने सियासी सत्ता को बचाने की कवायद में जुटी हैं। वहीं बीजेपी हिंदुत्व के रथ पर सवार होकर बंगाल में सत्ता की उंचाई पर पहुँचने की कोशिश कर रही है।