नगराम। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगराम पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दुराचार का प्रयास व मारपीट समेत कई अन्य मामलों में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा
इंस्पेक्टर नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि जमालपुर ददुरी निवासी सौरभ के खिलाफ 12अगस्त 2018 मे को गांव में मार पीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा।
वहीं इस्माइल नगर निवासी नीरज एव थाना निगोहां के उतरावां के मजरा शेखनखेड़ा निवासी मनीष के खिलाफ वर्ष 2017 मे दुराचार का प्रयास समेत पाक्सो एक्ट की धाराओं मे दर्ज मुकदमे में नियम तारीख पर लगातार हाजिर न होने के साथ फरार थे। न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।