शुक्रवार को अचानक इंडोनेशिया का पश्चिम सुलावेसी प्रांत उस वक्त थरथरा उठा, जब यहां अचानक धरती हिलने लगी। दरअसल, शुक्रवार को इस स्थान पर भूकंप ने दस्तक दी। इस भूकंप की रिएक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता नापी गई है। इस भूकंप में लगभग 35 लोगों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी से हुई है।
मौत ने रात में दी दस्तक
पश्चिम सुलावेसी प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डारनो माजिद ने कहा कि मजेने जिले में नौ लोगों की मौत हो गई और मामजु जिले में 26 अन्य लोगों की मौत हो गई। कुल 35 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, 637 लोग घायल हुए और करीब 15,000 लोगों को 10 इवैक्युशन पोस्ट पर पहुंचाया गया।
भूकंप से बिजली, संचार, और सड़कें कटने के अलावा लगभग 300 घरों, होटलों, सरकारी भवनों, अस्पतालों और छोटे बाजारों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप बीती रात 2.28 बजे आया।
यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, मोदी सरकार पर बोला हमला
गुरुवार को, 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके उसी स्थान पर दोपहर 2.35 बजे महसूस किए गए थे। मौसम विज्ञान, क्लाइमेटोलॉजी और भूभौतिकी एजेंसी ने उल्लेख किया कि गुरुवार से एक ही स्थान पर 28 बार भूकंप आए।