महिला सुरक्षा और महिला सम्मान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर नजर आती रही है। लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी वजह से कांग्रेस नेता की काली करतूत दुनिया के सामने उजागर हो गई है। यह मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से सामने आया है, जहां एक महिला कांग्रेस पदाधिकारी ने कांग्रेस नेता पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस नेता पर लगाया यौन शोषण का आरोप
दरअसल, बीते 11 जनवरी को महिला नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के ही अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मुश्ताक हुसैन पर प्रेम जाल का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।
महिला नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता मुश्ताक हुसैन ने मेरे साथ धोखा किया है। मुश्ताक विगत 4 वर्षों से निकाह का झाँसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था। उसके साथ प्रेम प्रसंग होने की वजह से मेरा तलाक भी हो गया। जब मैंने निकाह की बात कही तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि अगर मैंने इस रिश्ते की बात किसी और से कही तो वह मुझे जान से मार देगा।
कांग्रेस नेता ने यह भी बताया कि उन्होंने इस घटनाक्रम की शिकायत जिलाध्यक्ष समेत प्रदेश के कई नेताओं से की थी लेकिन उन्होंने इस बात को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया। कोई विकल्प नहीं नज़र आने की सूरत में कांग्रेस की महिला नेता ने बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से इस मामले की लिखित शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के मुश्ताक हुसैन पर एफ़आईआर दर्ज की।
यह भी पढ़ें : किसानों के विरोध के बाद कमेटी के सदस्य ने सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र, किया बड़ा ऐलान
कांग्रेस की महिला नेता ने यह भी कहा है कि मुश्ताक हुसैन के घर की कई महिलाएँ इस घटना को लेकर उन्हें परेशान कर रही हैं। कुछ दिनों पहले कई महिलाओं ने उनके घर आकर हिंसा की थी और इसके बाद समझौता करने के लिए धमकी भी दी थी। कांग्रेस नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर मुश्ताक हुसैन पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह एसपी ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा के समक्ष आत्महत्या कर लेंगी।