बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। ‘कृष’ सीरीज बॉलीवुड की एकमात्र सफल सुपरहीरो फिल्म सीरीज है, जिससे दर्शकों का इमोशनल जुड़ाव है। यही वजह है कि हर कोई राकेश रोशन से पूछता रहता है कि वो ‘कृष 4’ कब लेकर आएंगे? ऐसे सभी दर्शकों के लिए बॉलीवुड के गलियारों से खुशखबरी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ का आइडिया लॉक कर लिया है और जल्द ही वो इसका ऐलान भी कर सकते है।

मिली जानकारी के मुताबिक कि फिल्म ‘कृष 4’ के स्तर को बढ़ाने के लिए राकेश रोशन ने एक जबरदस्त प्लान बनाया है। दर्शकों को ‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन सुपरहीरो अवतार में तो दिखाई देंगे ही लेकिन इसके साथ-साथ वो सुपरविलेन के रूप में भी दिखेंगे। इसका मतलब है कि ऋतिक रोशन स्क्रीन पर डबल रोल निभाते दिखेंगे।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है, ‘यह ऋतिक रोशन का ड्रीम था कि वो कृष सीरीज में डबल रोल निभाएं। अब यह सपना पूरा होने का समय आ गया है। फैंस कृष 4 को देखने के लिए उत्साहित हैं। मेकर्स इस उत्साह को समझते हैं और वो कृष 4 के लिए खास प्लानिंग बना रहे हैं। राकेश रोशन और ऋतिक रोशन ने मिलकर फैसला लिया है कि इस बार दर्शकों को ऋतिक डबल रोल में दिखेंगे।’
यह भी पढ़ें: घर से बेघर होने के डर से बौखलाई बीजेपी नेता, रुबीना दिलाइक को दे डाली गाली
फिल्म ‘कृष 4’ की कहानी लिख रहे लेखकों ने इसी प्लॉट के आसपास कहानी गढ़ी है, ‘फिल्म का बेसिक प्लॉट यही है। अब स्क्रीनप्ले राइटर्स इस आइडिया के आसपास कहानी गढ़ रहे हैं। वो ऋतिक रोशन को सुपरहीरो और सुपरविलेन अवतार में दिखाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’ वैसे आप ऋतिक रोशन की कृष 4 को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine