आज देश भर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है, कल से देश में कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन का टीकाकरण भी शुरू हो जायेगा। सभी इस बात की उम्मीद लगा रहे है कि वैक्सीन लगने के बाद एक बार फिर से नार्मल लाइफ जी पाएंगे। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर अपनी राय रखी है और ये भी बताया कि वो कब कोरोना वैक्सीन लगवाएंगी।
दरअसल एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कोरोना वैक्सीन और किसान आंदोलन के बारे में खुलकर बात की। बता दें कि ऋचा ने किसान आंदोलन में भाग भी लिया और वो किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर भी अक्सर मुद्दे उठाती रहती हैं। लेकिन जब उनसे कोरोना वैक्सीन के बारे में पूछा गया तो ऋचा ने कहा- कि वो वैक्सीन अभी नहीं लगवाने जा रही। वह वैक्सीन तभी लगवाएंगी, जब देश के सारे नेताओं को ये वैक्सीन लग चुकी होगी। ऋचा ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के नाम पर नेता पीछे को हट रहे हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने के बजाय देश के लिए उदाहरण बनना चाहिए था।
बता दें कि कोरोना के कारण ही ऋचा चड्डा और अली फजल की शादी भी पोस्टपोन हुई है। ऋचा का कहना है कि जब तक देश में वैक्सीन का काम सफल तरीके से नहीं शुरु होता तब तो वो शादी नहीं करेंगी। ऋचा और अली एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। फैंस को इनकी ये जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है।दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस साल ये जोड़ा शादी से बंधन में बंध सकता है। दोनों ही अपनी शादी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: किसानों ने रोकी ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग, तो जाह्नवी कपूर को करना पड़ा ये काम
वर्कफ़्रंट की बात करें तो ऋचा फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में नजर आने वाली हैं। ऋचा के अलावा इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और शुभराजज्योति भी हैं। बता दें कि पहले यह फिल्म 17 जुलाई 2020 को रिलीज की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार और डिंपल खरबंदा द्वारा निर्मित सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित कांगड़ा टॉकीज प्रोडक्शन 22 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है ।