किसानों ने रोकी ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग, तो जाह्नवी कपूर को करना पड़ा ये काम

नए कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच जारी घर्षण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि किसानों के जारी आंदोलन की वजह से शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग प्रभावित हुई थी और फिल्म के निर्माताओं को निर्धारित शेड्यूल में बदलाव करना पड़ गया। अब खबरें आ रही है कि ऐसा ही कुछ जाह्नवी कपूर की फिल्म के साथ भी हुआ है। नए कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग वाली जगह पर जाकर शूटिंग रुकवा दी।

दरअसल किसानों की मांग थी कि जाह्नवी पहले नए कृषि कानूनों पर अपनी राय बताए। बीती 11 जनवरी को जाह्नवी अपनी आगामी फिल्म ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में कर रही थी। इसी दौरान फिल्म के सेट पर कई प्रदर्शनकारी इकठ्ठा हो गए और शूटिंग रुकवा दी। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जाह्नवी नए कृषि कानूनों पर अपनी राय रखें। इस पर फिल्म मेकर्स ने उन्हें आश्वासन दिया तो वे शूटिंग वाली जगह से हटने को राजी हुए।

यह भी पढ़ें: बीएमसी ने दायर किया 16 पेज का हलफनामा, सोनू सूद को बताया आदतन अपराधी

इसके बाद जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसानों के पक्ष में स्टेटस लगाया और इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ। जाह्नवी ने अपने स्टेटस में लिखा, ‘किसान हमारे देश का दिल हैं। मैं देश के विकास में उनके योगदान को समझती हूं। मैं मानती हूं कि जल्द ही समस्या का एक समाधान निकलेगा जिससे किसानों को फायदा होगा।’ देखिए जाह्नवी की स्टोरी…