उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक दोस्त ने दोस्ती को तार-तार करते हुए अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या के पीछे की वजह भी ऐसी है जिसको सुनकर आप चौंक उठेंगे। दरअसल, दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या इसलिए की थी क्योंकि उसे अपने दोस्त की भाभी से प्यार हो गया था। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दोस्त ने दोस्त को मारी गोली
यह मामला वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके की है। बीते 9 जनवरी को जब संविदा बिजली कर्मी राजेश विश्वकर्मा ड्यूटी करने विद्युत उपकेंद्र जा रहा था, तभी रास्ते में उसे कुछ लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, इस मामले में पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मृतक राजेश विश्वकर्मा के अच्छे दोस्त हैं। पुलिस का कहना है कि राम बाबू उर्फ गोलू और राजेश पटेल नाम के इन दोनों दोस्तों को राजेश विश्वकर्मा की हत्या के शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। छानबीन में मर्डर प्लान करने के पीछे मृतक का सबसे करीबी दोस्त राजेश पटेल निकला।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजेश पटेल और राजेश विश्वकर्मा का दोस्ती की वजह एक दूसरे के घर काफी आना जाना था। इसी दौरान राजेश विश्वकर्मा की काफी गहरी दोस्ती राजेश पटेल की भाभी से हो गई और भाभी से राजेश विश्वकर्मा की मोहब्बत, राजेश पटेल को नागवार गुजरी। उसने कई बार राजेश विश्वकर्मा को ऐसा करने से मना किया।
कई बार मना करने के बावजूद जब संविदा बिजली कर्मी राजेश विश्वकर्मा नहीं माना तो 9 जनवरी की रात राजेश पटेल ने रामबाबू के साथ मिलकर ड्यूटी करने जा रहे राजेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में कदम रखते ही अखिलेश के खिलाफ हमलावर हुए ओवैसी, लगाया बड़ा आरोप
इस बारे में और जानकारी देते हुए वाराणसी के एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि यह बहुत ही चुनौती भरा और ब्लाइंड केस था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और गहरी जांच के बाद इस मामले का खुलासा हो सका है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine