उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले में बीते 3 जनवरी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुई दरिंदगी के मामले ने अब सियासी रूप लेना शुरू कर दिया है। दरअसल, इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

महिला से दरिंदगी पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा
दरअसल, इस मामले को लाकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार बार बड़ा हमला बोला है। इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने हाथरस गैंगरेप मामले का भी जिक्र किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि हाथरस मामले की शुरुआत में सरकारी अमले ने फरियादी की नहीं सुनी और सरकार ने अधिकारियों को बचाया और आवाज को दबा दिया।
उन्होंने इस ट्वीट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुई दरिंदगी के बारे में कहा कि बदायूं में थानेदार ने न तो फरियादी की समस्या सुनी और न ही घटनास्थल का मुआयना किया।
यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर कृषि मंत्री ने दिया दोटूक जवाब, किसानों को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि बीते 3 जनवरी की शाम को एक 50 वर्षीय महिला पूजा करने के लिए मंदिर गई थी, जहां उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाला था, जिसकी वजह से महिला के अंदरूनी शरीर में काफी चोटें आई। महिला के शरीर घाव के कई निशान मिले हैं। इतना ही नहीं, महिला के शरीर की कई हड्डियां भी टूटी मिली हैं। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine