बाबा दीप सिंह सोसाइटी एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज के द्वारा सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के आगमन दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस विशेष अवसर पर 24 जनवरी को 4:00 बजे गुरुद्वारा साहब में बाबा दीप सिंह जी के जीवन पर आधारित फिल्म अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह दिखाई जाएगी।
25 जनवरी को सायं 7 बजे से 11 बजे तक एवं 26 जनवरी का पूरा दिन बहुत धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह जी पूर्व मुख्य ग्रंथि दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) अमृतसर से मुख्य रूप से एवं रागी भाई सुरेंद्र सिंह मनी अमृतसर से विशेष रुप से पधार रहे हैं।
इस अवसर पर 25 जनवरी की रात्रि 7:00 से 11:00 तक दीवान सजेगा एवं 26 जनवरी प्रात 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दीवान सजेगा। दीवान की समाप्ति पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर अमरजोत सिंह के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप, फ्री मेडिसिन वितरण, लॉयन परमजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप, जत्थेदार जसबीर सिंह के नेतृत्व में शस्त्र प्रदर्शनी एवं विभिन्न कार्यक्रम होंगे। समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को बाबा दीप सिंह जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: घर-घर जाकर टीबी के मरीजों को चयनित करने का यूपी सरकार चला रही अभियान
बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी के संस्थापक एवं गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया डॉक्टर गुरमीत सिंह के संयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम में दोनों दिन लखनऊ की सभी धार्मिक संस्थाएं एवं गुरुद्वारा साहिब शामिल होंगे एवं दोनों दिन गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine