रणबीर की ‘एनिमल’ में जुड़ेगा एक और नाम, परिणीति के अलावा ये एक्ट्रेस करेगी रोमांस

कोरोना महामारी के चलते बेशक साल 2019 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी ठंडा रहा हो लेकिन नए साल में दर्शकों को मनोरंजन को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नए साल यानी 2021 के पहले ही दिन फिल्म ‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने दर्शकों को अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर तोहफा दे दिया है। हाल ही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ की घोषणा की है जिसमें बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर लीड रोल में दिखाई देंगे।

रणबीर के अलावा इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में एक नहीं बल्कि दो हीरोइन दिखाई देंगी।

परिणीति के अलावा ये एक्ट्रेस करेंगी रणबीर कपूर के साथ रोमांस ताजा मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में परिणीति चोपड़ा के अलावा एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी एक दमदार किरदार में नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने बॉडीकन ड्रेस में फ्लॉन्ट की अपनी टोंड बॉडी, इंटरनेट पर लगाई आग

खबरों की मानें तो इस किरदार के लिए बहुत सी हीरोइनों ने ऑडिशन दिया था जिनमें से तृप्ति डिमरी का ऑडिशन फिल्ममेकर्स को सबसे ज्यादा पसंद आया है। हांलाकि तृप्ति के नाम पर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक मोहर नही लगी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में तृप्ति डिमरी रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ सकती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...