समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बीते दिनों कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले बयान को लेकर अभी तक उन्हें केवल विरोधियों के हमलों का सामना करना पड़ रहा था, अब उनके परिवार के सदस्य भी उनके इस बयान की खिलाफत करने लगे हैं। दरअसल, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के इस बयान का विरोध किया है। उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने ऐसा बयान देकर डॉक्टर्स की बेइज्जती की है।
वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव के खिलाफ खड़ी हुई अपर्णा
अपर्णा यादव ने यह बयान एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए दिया। इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि इमरजेंसी यूज के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। कोविड वैक्सीन पूरे विश्व के लिए है। ऐसा नहीं कहना चाहिए कि यह किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित है। यह कहना सही नहीं है। बहुत नुकसान इस महामारी से हुआ है और सभी लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। वैक्सीन को लेकर ऐसी बात बोलना भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की बेइज्जती करना है।
आपको बता दें कि बीत शनिवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए बेतुका बयान दिया था। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना। उन्होंने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।
उनके इस बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने उन्हें जमकर निशाना भी बनाया था। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि अखिलेश विश्व के वैज्ञानिकों के साथ-साथ चिकित्सकों के प्रयास पर सवाल उठा रहे हैं। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेहद ही बचकाना बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: श्मशान की छत ने निगल ली 25 जिंदगियां, अब शुरू हुआ गिरफ्तारी का दौर
मौर्य ने कहा कि विश्व के नामचीन वैज्ञानिक तथा चिकित्सक वैश्विक महामारी को परास्त करने में लगे हैं। दवाओं पर शोध हो रहा है, जबकि वैक्सीन भी तैयार कर ली गई है। ऐसे में अखिलेश यादव बयान दे रहे हैं कि मैं भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। उनको ऐसे बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।