अगर नए साल की शुरुआत में आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, लेकिन आपका बजट कुछ डगमगा रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, VIVO आपके लिए एक ऐसा मोबाइल फोन लेकर आया है जो बजट फ्रेंडली भी है और स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद है। जिसकी बिक्री भी अब भारत में शुरू हो गई है। जी हां Vivo Y20A की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है।
बता दें कि यह स्मार्टफोन इंडिया में इस हफ्ते की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। Vivo का ये नया स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल वाले डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। साथ ही में इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मौजूद है।
Vivo Y20A की कीमत भारत में 3GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,490 रुपये रखी गई है। साथ ही दो कलर ऑप्शन भी दिए गए है। इस फोन को ग्राहक डॉन वाइट और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
फिलहाल इस फोन की बिक्री अभी सिर्फ वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। वीवो इंडिया स्टोर पर Vivo Y20A पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं।
Vivo Y20A के स्पेसिफिकेशन्स, जाने क्या है ख़ास
VIVO का ये नया स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Vivo Y20A एंड्रॉयड 11 बेस्ड FuntouchOS 11 पर चलता है। इसमें 6।51-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है। इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है।
अगर बात करे फोन में मौजूद कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोट्रेट सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें: प्यार का इजहार करते ही गिर पड़ी प्रेमिका, टूट गई प्रेमी की टांग
इस फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है और जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।