समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान ने राजनीतिक गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया है। अखिलेश के इस बयान के बाद सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी का गुस्सा फूट पड़ा है और पार्टी के नेता बारी-बारी अखिलेश को निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी बड़ा हमला बोला है।
कोरोना वैक्सीन को लेकर बीजेपी ने किया पलटवार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश विश्व के वैज्ञानिकों के साथ-साथ चिकित्सकों के प्रयास पर सवाल उठा रहे हैं। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेहद ही बचकाना बयान दिया है।
मौर्य ने कहा कि विश्व के नामचीन वैज्ञानिक तथा चिकित्सक वैश्विक महामारी को परास्त करने में लगे हैं। दवाओं पर शोध हो रहा है, जबकि वैक्सीन भी तैयार कर ली गई है। ऐसे में अखिलेश यादव बयान दे रहे हैं कि मैं भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। उनको ऐसे बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। स्वतंत्र देव सिंह ने टिविट करके कहा कि भ्रष्टाचार और गुण्डाराज को समाप्त करने के लिए “भाजपा की वैक्सीन” कारगर साबित हुई है। आप कौनसी वैक्सीन की बात कर रहे है अखिलेश यादव जी? दरअसल अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं नहीं लगवाऊंगा बीजेपी की कोरोना वैक्सीन, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है।
यह भी पढ़ें: आंदोलित किसानों ने मोदी सरकार को दिया अल्टीमेटम, कर दिया बड़ा ऐलान
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि भारत में कोरोनावायरस की वैक्सीन आने के बाद भी उसको नहीं लगवाएंगे।