उत्तर प्रदेश कार्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पूर्व में लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रह चुकी कुसुम शर्मा एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर पूजा शर्मा आज आप परिवार में शामिल हो रही हैं। संजय सिंह ने सभी सम्मानित लोगों को आप का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर सभी का स्वागत किया।

आप में शामिल हुई ये हस्तियां
संजय सिंह ने बताया कि कुसुम शर्मा पूर्व में कई जिलों में जिला अधिकारी तथा लखनऊ की कमिश्नर के पद पर भी रह चुकी हैं। हमारे लिए यह खुशी की बात है कि समाज के बुद्धिजीवी लोग, प्रशासनिक सेवाओं में रहे लोग और समाज के ऐसे चैतन्य लोग जो राजनीति के माध्यम से एक अच्छी व्यवस्था समाज को देना चाहते हैं, आप में शामिल हो रहे हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुसुम शर्मा ने कहा कि मैं आप की दिल्ली सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत ही प्रभावित हूं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी कि केजरीवाल सरकार ने जो विकास के काम किए हैं, उन कार्यों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी की बहुत आभारी हूं, कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा, कि मैं आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश की जनता की सेवा कर सकूं। मैं भाई संजय सिंह जी को और पूरी आम आदमी पार्टी को इस बात का विश्वास दिलाती हूं, कि पूरी इमानदारी से आप की विकास नीतियों को आगे की दिशा में ले जाने के लिए काम करूंगी।
प्रोफेसर पूजा शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता को प्रदेश में एक ऐसी पार्टी की सरकार की जरूरत है, जिसमें कोई भ्रष्टाचार ना हो, जिसकी नीतियां जनहितकारी हों, महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देने वाली हो, विद्यार्थियों को एक सुनहरा भविष्य देने वाली हो, और ऐसी पार्टी यदि वर्तमान समय में पूरे देश में कोई है तो वह केवल और केवल आम आदमी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जो जनहितकारी कार्य कर रही है, उसे पूरा देश देख रहा है। अब उन्हीं जनहितकारी नीतियों की जरूरत उत्तर प्रदेश की जनता को भी है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, दूर हुई शिकायत
उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं संजय सिंह की, पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की और पूरी आम आदमी पार्टी की, कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा और आम आदमी पार्टी में शामिल होने का मुझे मौका दिया। हम सबको मिलकर पूरी मेहनत के साथ काम करना है और उत्तर प्रदेश में भी आप की सरकार को स्थापित करना है। ताकि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की जनता को भी, वही सब सुख सुविधाएं मिल सकें जो आज दिल्ली की जनता को मिल रही हैं। इनके साथ ही श्रीनिवास शर्मा, संतोष दुबे सहित कई हस्तियों ने पार्टी की सदयस्ता ली।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					