दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और मोदी सरकार के बीच छठे राउंड की बातचीत का दौर बदस्तूर अभी जारी है। हालांकि इसी बातचीत के बीच दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल, आप सरकार ने बुधवार को सिंधु बॉर्डर पर किसानों के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। यहां किसानों के लिए 5 हॉट स्पॉट लगाए जा रहे हैं।

आप सरकार को मिली थी ये शिकायत
इस बात की जानकारी देते हुए आप विधायक और पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि हमें सिंघु बॉर्डर पर कमजोर नेटवर्क और खराब कनेक्टिविटी की कई शिकायतें मिली थीं, जिसकी वजह से किसान अपने घर-परिवार से बात नहीं कर पा रहे थे। अपने परिवार और बच्चों को वीडियो कॉल नहीं कर पा रहे थे। शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस परेशानी को दूर करने का फैसला किया। इसलिए जैसा कि हमने कल वादा किया था, हमने आज फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने का काम शुरू कर दिया है।
सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से उन जगहों के बारे में जानकारी मिली, जहां नेटवर्क कमजोर है। इस फीडबैक के आधार पर वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए जगहों का चुनाव किया गया। मंगलवार को ही किसानों से उन जगहों के बारे में जानकारी देने की अपील की गई थी जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की जरूरत के मुताबिक हम वाईफाई हॉटस्पॉट लगा रहे हैं। हमने पहले से ही कहा है कि जितने भी वाईफाई हॉटस्पॉट की जरूरत होगी, हम उतने हॉटस्पॉट लगाएंगे। अगर टिकरी बॉर्डर से भी ऐसी मांग आती है, तो हम वहां भी वाईफाई हॉटस्पॉट की सुविधा मुहैया कराएंगे।
यह भी पढ़ें: आंदोलित किसानों से मिलने गए सिद्धू ने की बड़ी गलती, विवादों के बाद अब मांगी माफी
राघव चड्ढा ने इस बारे में बताया कि बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी से किसान सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं द्वारा किसानों के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ का पदार्फाश कर पाएंगे। साथ में अपने प्रियजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात भी कर पाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine