साल 2020 दो दिन बाद खत्म होने वाला है, नया साल दस्तक दे रहा है। ऐसे में अगर आपको जनवरी महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम है, तो आप अपने काम की प्लानिंग के पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। इस बार जनवरी महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ 4 रविवार और एक राष्टीय अवकाश शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हो सकती हैं…
किन राज्यों में रहेगी एक जनवरी की छुट्टी
आपको बता दें नए साल में चेन्नई, आइजोल, गंगटोक, इंफाल और शिलांग के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 1 जनवरी 2021 को भारत के अन्य सभी प्रमुख शहरों में खुले रहेंगे। वहीं, नए साल के जश्न के लिए आइज़ॉल को 2 जनवरी को एक और छुट्टी मिलेगी फिर रविवार पड़ जाने के कारण वहां 3 दिन लगातार बैंक बंद रहेगी।
जनवरी 2021 में कुल 16 दिन बंद रहेंगे बैंक फटाफट चक कर लें ये लिस्ट-
1 जनवरी 2021- नए साल का दिन
2 जनवरी 2021 -नए साल का जश्न
3 जनवरी 2021- रविवार
9 जनवरी 2021- दूसरा शनिवार
10 जनवरी 2021- साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
12 जनवरी 2021 – स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
14 जनवरी 2021 – मकर संक्रांति / पोंगल / माघ संक्रांति
15 जनवरी 2021 – तिरुवल्लुवर दिवस / माघ बिहू और टुसू पूजा
16 जनवरी 2021 – उझावर थिरुनल
17 जनवरी 2021- रविवार
20 जनवरी 2021 – गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस
23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
24 जनवरी 2021- रविवार
25 जनवरी 2021-इमोइनु इरपा
26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस
31 जनवरी 2021- रविवार
आरबीआई के अनुसार वर्ष 2021 के लिए, बैंक 40 दिनों से ज्यादा के लिए बंद रहेंगे। इन तारीखों में बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी, हालांकि मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सामान्य रूप से एक्टिवेट रहेगी।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अपनी इस गलती पर फैन से मांगी माफी, ट्विटर पर किया पोस्ट
कैलेंडर देख कर ही करें बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग
आरबीआई ने अंतिम समय में परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों से कैलेंडर देखकर घर से निकलने की अपील की है। इसके अलावा कहा है कि बैंकों के अवकाश के बावजूद इन दिनों में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जारी रहेगी इसलिए ग्राहकों से अपील है कि वो बैंकिंग से जुड़े अपने काम इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर प्लान कर लें।