भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। कई एक्सपर्ट यह मान रहे थे कि यहां से टीम इंडिया को बिना कप्तान कोहली, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और शमी के बिना वापसी कर पाना मुश्किल होगा। लेकिन बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने ऐसे समय में टीम इंडिया का साथ देते हुए एक ट्वीट किया था और कहा था कि सेट बैक का जवाब कम बैक से देना है।

भारतीय टीम ने अपनी उस हार का करार जवाब दिया, घर में घुस कर अपनी उस हार का बदला लिया और मुकबला बराबरी का कर दिया। आज की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने फिर से ट्वीट करके टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है। टीम की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लिखा, ये… भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हरा दिया, बोला था ना मैंने, सेटबैक का जवाब कमबैक से देंगे। दे दिया, उनके घर में घुसकर। भारतीय टीम को बधाई। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और हजारों लोगों ने उनके ट्वीट को लाइक किया है, रीट्वीट किया और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि पहले टेस्ट में हार के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा था, परेशान मत हो टीम इंडिया, यह एक बुरा दिन था, हम वापसी करेगे, हम सभी का बुरा दिन होता है, लेकिन सेटबैक का जवाब कमबैक से देंगे।
यह भी पढ़ें: डोंट वरी टीम इंडिया…वी शैल गैट बैक…सेट बैक का जवाब कमबैक से देंगे : अमिताभ बच्चन
बता दें कि टीम इंडिया ने आज ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों को एक के बाद एक जल्दी ही आउट करते हुए महज 70 रन की लीड पर ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को चलता कर दिया था। जिसके बाद सिर्फ दो विकेट गंवाकर भारतीय टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत में भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्या रहाणे की भूमिका काफी अहम रही। उन्होंने पहली पारी में शतकीय पारी खेली तो दूसरी पारी में नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अब दोनों ही टीमें 1-1 के साथ बराबरी पर हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					