लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों को रास नहीं आ रही है। अपराधियों के सफाये के लिये पुलिस को अधिक अधिकार दिये गये है।
पिछले तीन सालों में 6126 एनकाउंटर हुए जिसमें 122 दुर्दांत अपराधी ढेर कर दिये गये, जबकि 13 हजार से अधिक को गिरफ्तार किया गया।
आधिकारिक सूत्रों की माने तो 20 मार्च 2017 से 10 जुलाई 2020 के बीच पुलिस ने कुल 6126 एनकाउंटर किए। इस दौरान 13361 अपराधी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजे गये, जबकि कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे समेत 122 दुर्दांत अपराधी ढेर हुए। हालांकि इस दौरान 13 जवान शहीद हुए जिनमें कानपुर के चौबेपुर में शहीद आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं।