रेल यातायात का सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य है गाड़ियों का पूर्ण संरक्षा के साथ परिचालन। उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल इस विषय में अति गंभीरतापूर्वक अपनी सशक्त भूमिका का संवाहन करता है। इसी के अंतर्गत मंडल की परिधि में आने वाले रेल पथों के निरीक्षण एवं अनुरक्षण का कार्य 486 पेट्रोलमैनों के द्वारा दिन-रात संपन्न किया जाता है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के किसान सम्मलेन के खिलाफ सपा ने बनाया मास्टर प्लान, तैयार है रूपरेखा

रेल संरक्षा के सजग प्रहरी होते पेट्रोलमैन, अनवरत रेलपथ निरीक्षण में रहते जुटे
प्रत्येक मौसम के दौरान तापमान के कारण ट्रैक में होने वाले परिवर्तन, वर्तमान शीत ऋतु में होने वाले रेल फ्रैक्चर आदि के मामले एवं किसी प्रकार की अन्य संरक्षा सम्बन्धी अनुरक्षण कार्य को संज्ञान में लेते हुए इन पेट्रोलमैनों के द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए निदान किया जाता है। आवश्यक होने पर अपने क्षेत्र की रिपोर्ट अपने वरिष्ठ पर्यवेक्षक को देते है। मंडल के पेट्रोलमैंन कड़ाके की ठंड, भीषण गर्मी एवं मूसलाधार वर्षा में अनवरत तत्परता के साथ अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करते है। ठंड और कोहरे के बीच रेलकर्मी रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक जांच पड़ताल करते हैं। रेल संरक्षा के सजग प्रहरी होते पेट्रोलमैन, अनवरत रेलपथ निरीक्षण में रहते जुटे।
प्रत्येक पेट्रोलमैंन सिंगल ट्रैक में 4 किमी एवं डबल ट्रैक में 2 किमी ट्रैक की पेट्रोलिंग करता है। अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा इन कर्मियों को उच्चस्तरीय जैकेट एवं परिधान उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। यह जैकेट रेटों रिफ्लेक्टिव टेप से युक्त होती है ताकि रात्रि में कार्य के दौरान रेलकर्मी दूर से पहचान में आ जायें। यह रेल कर्मी GPS से लैस होते हैं और कन्ट्रोल-रूम से उनकी मॉनिटरिंग की जाती है ताकि उनके मूवमेंट का पता चल सके साथ ही इनकी काउन्सलिंग भी की जाती है। संरक्षा के दृष्टिकोण से मंडल के सभी रेलवे क्रासिंग के बूमो पर भी रेटों रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया है ताकि दूर से ही वाहन चालकों को पता लग जाये की आगे क्रासिंग है इसके अतिरिक्त अधिकारियो द्वारा भी रात्रिकालीन औचक निरीक्षण भी किया जाता है।
इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मंडल संरक्षित रेल परिचालन के प्रति पूर्ण जागरूक रहते हुए इस विषय में समस्त आवश्यक कार्यप्रणालियों को संचालित करता है। संरक्षाकोटि से जुड़े कर्मी उचित प्रकार से सुरक्षित रहते हुए कार्य कर सकें। अतः इन कर्मियों को प्रशासन द्वारा उच्च कोटि की ब्रांडेड जैकेट एवं अन्य परिधान उपलब्ध कराये गए है। मंडल संरक्षित रेल यातायात के परिचालन हेतु सजग रहते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता से संकल्पित है। रेल संरक्षा के सजग प्रहरी होते पेट्रोलमैन, अनवरत रेलपथ निरीक्षण में रहते जुटे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					