लखनऊ स्थित लायंस क्लब राजधानी आनिंद की मीटिंग में काकोरी केस के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लब के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने कहा कि अशफाक़ उल्लाह खां, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह अपनी दिनचर्या में अलग रीतियों का पालन करते थे। फिर भी राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण भाव एक जैसा था।

उन्होंने कहा कि तीनों ने अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ जब ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने की योजना बनायी तो यह तय किया कि सबसे ऊपर मातृभूमि के प्रति अपने समर्पण को रखेंगे। 19 दिसंबर 1927 को राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर, अशफाक़ उल्लाह खां को फैजाबाद और रोशन सिंह को इलाहाबाद जेल में फांसी दी गयी थी।

यह भी पढ़ें: यूपी में पर्यटन को मिलेगी एक नई रफ़्तार, योगी सरकार लाएगी आकर्षक पैकेज
गरीब बच्चों के लिए एम्बुलेंस
इसके पहले लायंस क्लब राजधानी आनिंद ने निर्वाण रिहैब सेंटर के बच्चों को चिकित्सा सुविधा हेतु एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। अध्यक्ष अजित सिंह ने बताया कि क्लब के सदस्य आर्थिक सहयोग के माध्यम से यह कार्य करेंगे। मीटिंग राकेश अग्रवाल,अजित सिंह के अलावा डॉ अखिलेश वाजपेयी,महेश जैन योगेश गोयल,राम कुमार आजाद,गौरव गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता,नितिन हिमांषु,संजय,प्रमोद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine