केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम ज़िले में हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो कर रहे हैं। आज उन्होंने गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को शांतिनिकेतन में श्रद्धांजलि अर्पित की। अब बंगाल का किला फतह करने के लिए अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव मैदान में आ जाओ, इस बार कमल खिलेगा…।
बंगाल का किला फतह करने की तैयारी, गृहमंत्री के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव मैदान में आ जाओ, इस बार कमल खिलेगा…
इस बीच उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक रोड शो में में उपस्थित भाइयों और बहनों को मैं नमस्कार करता हूं और भाजपा की तरफ से आप सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं। भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे परन्तु आज जैसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा। उन्होंने इस दौरान कहा कि जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव मैदान में आ जाओ, इस बार कमल खिलेगा…।
जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव के मैदान में आ जाओ इस बार कमल खिलेगा। बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। ये बंगाल के विकास के लिए परिवर्तन है। ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है। यह परिवर्तन हिंसा को समाप्त करने के लिए है। उन्होंने इस दौरान कहा कि जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव मैदान में आ जाओ, इस बार कमल खिलेगा…।