नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए दो साल में भारत को पूरी तरह से टोल नाका मुक्त करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि देशभर में वाहनों की स्वतंत्र आवाजाही के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि आने वाले दो सालों में भारत को टोल नाका मुक्त बना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अक्षय की तारीफ पर भड़क उठे अभिषेक बच्चन, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

02 सालों में भारत पूरी तरह से हो जाएगा ‘टोल नाका’ मुक्त: नितिन गडकरी
इसके लिए सरकार ने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम को अंतिम रूप देने का फैसला लिया है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले दो सालों में वाहनों का टोल सिर्फ आपके लिंक्ड बैंक खाते से ही काटा जाएगा।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के गढ़ में गूंजेगी अमित शाह की गर्जना, CSF के जवान करेंगे सुरक्षा
एसोचैम के साथ की बैठक में रूस की मदद से जीपीएस सिस्टम को फाइनलाइज्ड करेंगे
एसोचैम फाउंडेशन वीक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि रूस सरकार की मदद से हम जल्द ही जीपीएस सिस्टम को फाइनलाइज्ड कर लेंगे, जिसके बाद दो सालों में भारत पूरी तरह से टोल नाका मुक्त हो जाएगा। बता दें इस समय देश में सभी कॉमर्शियल वाहन ट्रैंकिग सिस्टम से लैस हैं. वहीं, सरकार सभी पुराने वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम टेक्नोलॉजी लगाने के लिए तेजी से काम करेगी। 02 सालों में भारत पूरी तरह से हो जाएगा ‘टोल नाका’ मुक्त: नितिन गडकरी।
बढ़ जाएगी टोल से आय
बता दें कि जीपीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टोल आय पांच साल में 1.34 ट्रिलियन तक बढ़ सकती है। मंत्री ने कहा, “कल सड़क परिवहन और राजमार्ग और अध्यक्ष, एनएचएआई की मौजूदगी में, टोल संग्रह के लिए जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल करके एक प्रस्तुति दी गई थी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले पांच सालों में हमारी टोल आय 1,34,000 करोड़ रुपए होगी.”
एक साल पहले फास्टैग किया गया था अनिवार्य
सरकार देश भर में वाहनों की स्वतंत्र आवाजाही बनाने के लिए यह खास कदम उठा रही है। पिछले एक साल में, केंद्र सरकार ने देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। फास्टैग की अनिवार्यता के बाद ईधन की खपत में कमी आई है। इसके अलावा प्रदूषण पर भी लगाम लगी है। 02 सालों में भारत पूरी तरह से हो जाएगा ‘टोल नाका’ मुक्त: नितिन गडकरी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine