बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की आगामी वेब सीरीज ‘तांडव’ अब दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैफ अली खान स्टारर सीरीज तांडव का टीजर रिलीज हो गया है। इस वेब सीरीज में सैफ अहम किरदार में दिखाई देंगे। ये वेब सीरीज अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी। सीरीज रिलीज़ करने के पहले मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज़ कर दिया है। यह सीरीज एक पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित है जिसे अली अब्बास जफ़र ने क्रिएट किया है। हिमांशु मेहरा और अली अब्बास ने इसे प्रोड्यूस किया है। वेब सीरीज 15 जनवरी को प्रीमियर होगी।
क्या ख़ास है इस टीजर में ?
एक मिनट के टीजर की शुरुआत भारी भीड़ और पॉलिटिकल झंडे के साथ हुई। इस सीरीज में सैफ एक नेता की भूमिका निभा रहे है, टीजर में आप देख सकते है कि अभिनेता नेता बन जनता को देख हाथ हिलाते नजर आ रहे है। टीजर में सैफ की इम्प्रेसिव एंट्री देखने को मिलती है। इसके बैकग्राउंड में आवाज आती है कि ‘ हिन्दुस्तान को सिर्फ एक ही चीज चलाती है वो है राजनीति, इस देश में जो प्रधानमंत्री है वो ही राजा है।’
भारी भरकम स्टारकास्ट से बनी है तांडव
तांडव में सैफ अली खान लीड रोल में है। उनके अलावा इसमें डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशू धूलिया, सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा जिशान अयूब खान, कृतिका कामरा, कुमूद मिश्रा, गौहर खान, अनूप सोनी, Sarah-Jane Dias, कृतिका अवस्थी, डीनो मोरिया और परेश पहुजा है। टीजर में लगभग सभी स्टार की झलकियां दिखाई गई हैं। वेब सीरीज राजनीति पर बेस्ड है। इसमें राजनीतिक दांव-पेंच का खेल देखने को मिलेगा। इस वेब सीरीज में एक-एक पहेलियों के साथ ये देखने को मिलेगा की लोग सत्ता की चाह में कैसे हद पार कर देते है।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान की फिर बड़ी मुश्किलें, ‘आदिपुरुष’ को लेकर यूपी के जौनपुर में केस दर्ज
सैफ की तांडव पर अली अब्बास जफर का क्या है कहना
तांडव फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर और डिंपल कपाड़िया का डिजिटल डेब्यू है। वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए अली अब्बास ज़फ़र ने कहा, “तांडव के माध्यम से, हम दर्शकों को राजनीति में सत्ता की भूखी दुनिया में ले जाते हैं। जैसे ही आप शो देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि कोई सही या गलत नहीं है, कोई काला या सफेद नहीं है। आपको ग्रे शेड्स देखने को मिलेगा। मैं उत्साहित हूं कि डिजिटल में एक निर्माता-निर्देशक के रूप में मेरी शुरुआत हुई। “