महिलाओं व बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में यूपी के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। महिलाओं की हक की आवाज को बुलंद करने की बात हो या फिर उनको उनके मूलभूत अधिकारों से परिचित कराने का कार्य… महिलाओं और बेटियों को मानसिक व शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने संग उनको स्वावलंबी बनाने का कार्य सरकारी संगठनों द्वारा मिशन शक्ति के तहत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वृहद अभियान मिशन शक्ति महिलाओं को उनके अधिकारों संग मूलभूत सुविधाओं को जमीनी स्तर पहुंचाने का काम कर रहा है।

मिशन शक्ति के तहत के महिलाओं की जा रही है मदद
वन स्टॉप सेंटर की ओर से मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बेटियों को उनके अधिकारों का पाठ पढ़ाने संग जमीनी तौर पर उनकी मदद की जा रही है। आशा ज्योति केन्द्र की इंचार्ज अर्चना सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत राजधानी में अब तक बीस हजार महिलाओं व बेटियों को उनके अधिकारों समेत सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ये अभियान बेहद ही कारगर है। इससे महिलाएं व बेटियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक तो हुई ही हैं साथ ही वो अब शोषण के विरूद्ध भी अपनी आवाज को बुलंद कर रहीं हैं। मेरा मानना है कि इस तरह के अभियान यूपी में आयोजित होते रहने चाहिए जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे तौर पर महिलाओं व बेटियों को मिले सके और वो उसका लाभ भी पूरी तौर पर उठा सकें।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: दिल्ली के AIIMS में 5000 नर्सों ने की हड़ताल, प्रशासन के सामने रखी ये बड़ी मांग
साइबर सिक्योरिटी समेत अन्य मुद्दों पर दे रहे जानकारी
वन स्टॉप सेंटर की ओर से लखनऊ समेत आस पास के इलाकों में महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की ओर से माल, मलिहाबाद, चिनहट, सीतापुर, निगोहा समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं के समूहों को गठित कर उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वर्णिम योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसके तहत उनको कन्या सुमंगला योजना, महिला सम्मान कोष, पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही बेटियों को आत्मनिर्भर और निर्भीक बनाने के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के साथ ही उनको गुड टच बैड टच, साइबर सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					