कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार पोषण करने वालों का शोषण करना बंद करे, अखिलेश ने यह हमला सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से किया है।
अखिलेश ने ट्वीट पर बोला हमला
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज मांगों को लेकर बीजेपी सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है। इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है, उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुंची है। बीजेपी सरकार पोषण करनेवालों का शोषण करना बंद करे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने बनाया किसान आंदोलन को ख़त्म करने का मास्टर प्लान, अपनाएगी ये तरीका
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट करके भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने अपने लिखा था कि अपनी जमीं की खातिर हम माटी में जा लिपटेंगे। वो क्या हमसे निपटेंगे। नहीं चाहिए भाजपा। उधर, अखिलेश ने एक फोटो भी शेयर की है। सोमवार को कन्नौज में होने वाली किसान यात्रा से पहले ही अखिलेश यादव को पुलिस ने लखनऊ में धारा-144 के उल्लंघन मामले में गिरफ्तार कर लिया था।