वृषभ राशि वाले वाणी पर रखें संयम, कर्क जातकों को सताएगा भय…..

ग्रहों की स्थिति – राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। शुक्र तुला राशि में हैं। सूर्य, बुध,केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि और गुरु हैं। मंगल का गोचर मीन राशि में बना हुआ है। ग्रहों की स्थिति सामान्‍य से नीचे है। थोड़ी खराब स्थिति कही जाएगी। जनमानस को अपना ध्‍यान रखना चाहिए। लेकिन बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है।

राशिफल-

मेष – अपनों के सहयोग से आपकी चीजें होती हुई दिखाई पड़ रही हैं। व्‍यापारिक स्थिति आपकी ठीक चल रही है। प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन खराब नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ – वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल दें। ताम्रपात्र दान करें।

मिथुन – नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। आपकी स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा दिखाई पड़ रहा है। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु कोई पास रखें।

कर्क – चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। मन अज्ञात भय से परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह – आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम,संतान,स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। फिर भी आज का समय हर्षपूर्ण निकल जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या – उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। नौकरी-चाकरी में इजाफा होगा। व्‍यवसायिक लाभ होने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला – भाग्‍यवश कुछ काम हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति थोड़ी खट्टी-मीठी बनी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम से अच्‍छे की तरफ जाएंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण करीब-करीब ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु – जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। हरी वस्‍तुओं का दान करते रहें।

मकर – शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में मधुमेह की शिकायत को थोड़ा ध्‍यान में रखिएगा। बाकी सब ठीक चल रहा है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

यह भी पढ़ें: क्रिसमस के अलावा दिसम्बर महीने में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत और त्यौहार….

कुंभ – विद्यार्थियों, कलम से काम करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम कोलाहल वाला है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन – गृहकलह से बचें। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करते रहें।