अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का हाल ही में निधन हुआ है। लियोनल मेस्सी ने ओसासुना के खिलाफ बार्सीलोना की जीत के दौरान अंतिम गोल दागने के बाद अपनी टीम की जर्सी उतारकर डिएगो माराडोना की जर्सी धसर्न कर ली। इसके बाद उन्होंने आकाश की ओर देखकर अर्जेन्टीना के महान खिलाड़ी मैराडोना को श्रद्धांजलि अर्पित की। मेस्सी के इस एक्शन पर माहौल भावुक हो गया था।
यह भी पढ़ें:IND VS AUS:सहवाग का इंडियन बॉलर्स पर तंज, कहा- अगले मैच में बनेंगे 400 रन
मेस्सी रह चुके हैं नेवेल्स टीम का हिस्सा
लियोनल मेस्सी ने 13 साल की उम्र में बार्सीलोना से जुड़ने से पहले नेवेल्स टीम के खिलाड़ी के तौर पर कई मैच खेले थे। माराडोना ने अपने शानदार करियर के अंतिम पड़ाव के दौरान 1994 में नेवेल्स की ओर से पांच मैच खेले थे। यही वजह है कि मेस्सी और मैराडोना एक दूसरे के काफी करीब थे और दोनों में भावनात्मक लगाव था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine