लव जिहाद के खिलाफ योगी सरकार जारी अध्यादेश अभी पूरी तरह कानून बना भी नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लव जिहाद के खिलाफ बने अध्यादेश को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। इस हमले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को झूठा करार दिया है।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार से अच्छा और बड़ा झूठ कोई बोल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल के बारे में मुख्यमंत्री नहीं जानते 10 हजार मेगावाट बिजली बढ़ाने का झूठा वादा कर दिव्यांगों की बिजली काट दी गई। गांवों में फ्री बिजली क्यों नहीं दे रहे। मिस कॉल करके देश की सबसे बड़ी सरकार बना ली।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था तब तक बेहतर नहीं हो सकती जब तक किसानों का भुगतान नहीं होगा। बीजेपी सरकार लोगों का घर तोड़ रही है लेकिन खुद का नक्शा कब पास हुआ नहीं बताएंगे। उन्होंने कहा कि किसान पर इतना अत्याचार किसी सरकार ने नहीं किया होगा, जितना बीजेपी की सरकार कर रही है।
यह भी पढ़ें: ममता सरकार को लगेगा बड़ा झटका, 50 से ज्यादा विधायक होंगे बीजेपी में शामिल!
अखिलेश यादव सवालिया अंदाज में पूछा कि किसानों की आय कब दोगुनी करेगी बीजेपी सरकार? उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी किसान बिल का विरोध करेगी। इस सरकार के लोग आपस में एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। यूपी सरकार ऐसी है जो किसी को भी फंसा सकती है और किसी को भी जेल भेज सकती है। आजम खान के साथ इतना अन्याय हो रहा है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। ये इसलिए क्योंकि उन्होंने अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई थी। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी लव जिहाद के खिलाफ बने कानून का विरोध करेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine