ममता सरकार को लगेगा बड़ा झटका, 50 से ज्यादा विधायक होंगे बीजेपी में शामिल!

अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी इन दिनों सूबे में अपनी जड़ें मजबूत करने की कवायद लगी हैं। इसी कवायद के चलते तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी के बीच एक तगड़ा वाकयुद्ध देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे ममता सरकार हिल गई है।

ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा

दरअसल, वही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राजू बिष्ट ने अपने एक बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी ‘डूबता जहाज’ बन चुकी हैं। उन्होंने तृणमूल के 50 से ज्यादा नेताओं के भाजपा में शामिल होने की बात भी कही है और कहा है कि 2021 में राज्य की जनता ममता सरकार को बंगाल की खाड़ी में डाल देगी।

इस दौरान राजू बिष्ट ने लोकतंत्र की हत्या किए जाने की बात भी कही और यह कहा कि संविधान खतरे में हैं। वही हाल ही में इस्तीफा देने वाले सिर्फ दो नेता नहीं, बल्कि आगे 50 से ज्यादा विधायक TMC से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: सपा सांसद ने लव जिहाद के मुद्दे पर हिंदू लड़कियों पर उठाई उंगली, दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि अभी हाल ही में ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी और विधायक विजय गोस्वामी ने अपने पद से इस्तीफा देकर तृणमूल को भारी झटका दिया था। शुभेंदु अधिकारी का नाम नंदीग्राम आंदोलन के सूत्रधार के रूप में शुमार है और बंगाल के 65 सीटों पर अपनी पकड़ बनाये रखे है।

शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस से नाराज थे एवं कुछ दिनों पूर्व उन्होंने अपने एक कार्यक्रम में ममता की तस्वीर और तृणमूल कांग्रेस के झंडे का बहिष्कार कर अपने तेवर दिखा दिए थे। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अगर यह उम्मीद सही साबित होती है तो ममता बनर्जी सरकार पर बड़ी चोट पहुंचेगी।